राज्य
28-Jan-2026
...


■ अतीश दीपंकर भागलपुर,(ईएमएस)| राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अन्र्तगत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता 2026 में विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार की संभावनाएँ में कक्षा 9-12 कोटि में जिले के इंटरस्तरीय सरसहाय बालिका विद्यालय कहलगाँव की छात्रा निशा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की। इसकी जानकारी देते हुऐ विद्यालय की प्राचार्या डॉo रेखा कुमारी ने बुधवार की देर शाम बताया कि, अब ये राज्य स्तर पर सब जिला का प्रतिनिधित्व करेंगी । निशा को प्रथम स्थान मिलने पर विद्यालय के छात्राओं एवं शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी और अपेक्षा कि की निशा आगे भी विद्यालय का नाम रौशन करेेंगी।