क्षेत्रीय
28-Jan-2026


एक माह के भीतर लूट की तीन वारदात, दो में पुलिस के हाथ खाली छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जिले में पुलिस के खौफ का नामो-निशान मिटता जा रहा है। बेखौफ बदमाशों ने शहर के साथ आसपास के क्षेत्रों में भी लूट की वारदात को अंजाम दे रहे। पिछले एक महीने में जिले में तीन बड़ी लूट की घटनाएं घट चुकी हैं, जो पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं। इनमें से एक लूट की वारदात १७ जनवरी को अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के पुरतला गांव में तीन बाइक सवार युवकों ने रामकुमारी डेहरिया नामक महिला का मंगलसूत्र लूटने का प्रयास किया था, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से दो आरोपी पकड़ लिए गए। तीसरा आरोपी अब तक पुलिस पकड़ के बाहर है। इससे पहले १६ जनवरी को कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदनगांव तुलसी नगर निवासी स्वाती रामदीन ठाकुर के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात की थी। इस घटना का अब तक सुराग नहीं लग सका है। वहीं बेखौफ बदमाशों ने रविवार की रात, देहात थाना क्षेत्र के गांगीवाड़ा में एक और दिल दहला देने वाली लूट की घटना को अंजाम दिया। देर रात दो बदमाशों ने एक सराफा व्यापारी ओम सोनी को निशाना बनाते हुए उनसे उस समय लूटपाट की जब वे साप्ताहिक बाजार कर वापस लौट रहे थे। पीड़ित की माने तो इस घटना में लूटेरों ने करीब १५ लाख रूपए का माल लेकर चंपत हो गए। वहीं पुलिस इस लूट को चार से पांच लाख रूपए बता रही है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक इस मामले का खुलासा नहीं कर पाई। पुलिस की कार्रवाई पर सवाल शहर में बढ़ती लूट और अपराधों को लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई सुस्त हो गई है और अपराधियों पर किसी तरह का डर नहीं है। कई क्षेत्रों में पुलिस गश्त की कमी महसूस की जा रही है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इस मामले में देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि पुलिस द्वारा लुटेरों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। अब सभी की नजरें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं। ईएमएस/मोहने/ 28 जनवरी 2026