क्षेत्रीय
28-Jan-2026


अलग-अलग घटनाओं में तीन की चली गई जान छिंदवाड़ा (ईएमएस)। बीते २४ घंटे के दौरान तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई। इनमें दो युवकों की सड़क हादसों में तो एक युवती की जहरीला पदार्थ खाने से उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसें की पहली घटना लावा घोघरी थाना क्षेत्र के मुंडापार गांव की है। यहां टै्रक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि लावाघोघरी के मैनीखापा निवासी मनोज पिता कारू धुर्वे (३५) मंगलवार की शाम टै्रक्टर लेकर गांव की तरफ जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रॉली से निकलकर टै्रक्टर का मुंडा पलट गया, इसकी चपेट में आने से मनोज धुर्वे गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे मंगलवार रात ११.४५ बजे जिला अस्पताल लाया गया था। यहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सड़क हादसे की दूसरी घटना मोहखेड़ थाना क्षेत्र के सिल्लेवानी ने हुई। यहां रहने वाले मलेश इवनाती पिता जोहरलाल इवनाती को एक तेज रफ्तार पिकप ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। युवती ने खाया जहरीला पदार्थ तीसरी घटना मोहखेड़ थाना की उमरानाला चौकी क्षेत्र के ग्राम सिल्लेवानी की है। यहां रहने वाली एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी है। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार यहां रहने वाली ज्योति पिता सुखदेव परतेती (३०) ने बुधवार सुबह किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उपचार के लिए उसे बुधवार सुबह नौ बजे जिला अस्पताल लाया गया था। जहां उपचार के दो घंटे बाद ११ बजे उसकी सांसे थम गईं। ईएमएस/मोहने/ 28 जनवरी 2026