क्षेत्रीय
28-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नागपुर मार्ग पर रहने वाले दो नाबालिगों द्वारा किए गए कृत्य से पूरा शहर शर्मसार हो गया है। दरअसल इन तथाकथित नाबालिगों ने अपने ही परिचित की एक युवती का एआई से एडिट कर अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के बाद परिचित जहां हैरान रह गए वहीं उन्होंने ऐसा दुस्साहस करने वालो पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर वीडियो के वायरल होने के बाद इन युवकों के बीच विवाद की भी खबर है, हालांकि पुलिस विवाद की बात से इंकार कर रही है। मामला तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने कार्रवाई कर एक युवक को राउंडअप किया है जबकि दूसरा युवक अभी भी फरार है। टीआई आशीष कुमार ने बताया कि इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। इस अपराध को अंजाम देने वाले एक नाबालिग और दूसरा बालिग युवक है। उनके खिलाफ विभिन्न धराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है और इनमें से एक युवक को राउंडअप किया गया है जबकि दूसरे की तालाश की जा रही है। ईएमएस/मोहने/ 28 जनवरी 2026