क्षेत्रीय
28-Jan-2026


दुकान बंद कर भागे नवेगांव के तथाकथित डॉक्टर छिंदवाड़ा (ईएमएस)।। जिले में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा चलाए जा रहे अवैध क्लीनिकों पर बुधवार को जुन्नारदेव बीएमओ ने अपनी टीम के साथ नवेगांव क्षेत्र के तीन तथाकथित झोलाछापो की क्लीनिक पर कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील कर दिया है। टीम ने यहां से एक्सपायरी डेट की दवाईयां बिना लाइसेंस के मेडिकल उपकरण और मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के सबूत बरामद किए। बुधवार को जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम नवेगांव पहुंची तो यहां क्षेत्र में दुकान चलाने वाले तथाकथित झोलाछाप डॉक्टर अपने-अपने क्लीनिकों से दुकानें बंद कर भागने में सफल रहे। हालांकि टीम ने इस दौरान तीन तथाकथित डॉक्टर जिनमें गजानन नीरापुरे, संतोष पवार और बीके कित्तोरिया की क्लीनिक को सील करते हुए यहां से दवाइयां और अन्य सामग्री बरामद की है। इस संबंध मेंं जुन्नारदेव बीएमओ सुरेश नागवंशी ने बताया कि झोलाछाप और नीमहकीम तथाकथित चिकित्सकों के खिलाफ विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को नवेगांव के तीन तथाकथित चिकित्सकों की क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान इनके पास किसी तरह की न तो डिग्री पाई गई और न ही इनका रजिस्ट्रेशन मिला। इसके चलते इनकी क्लीनिक को सील कर दिया गया है। ईएमएस/मोहने/ 28 जनवरी 2026