क्षेत्रीय
28-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिले की माटी रावनवाड़ा में आदिवासी परिवार में जन्मे अमर शहीद लालमन कठौते जो कि 1971 कैक्टस लिली में अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा के लिए शहीद हो गये, उनके सम्मान में समाजसेवी व युवाओं ने वीर शहीद की धर्मपत्नी ललती बाई कठौते का सम्मान किया गया। जिसमें सर्वप्रथम बालिका वैदेही प्रजापति ने पुष्पमाला पहनाकर उनका सम्मान कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद उपस्थित समाज सेवियों ने वीर शहीद लालमन की धर्मपत्नी को शाल श्रीफल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया एवं राज शुक्ला व विनय के सौजन्य से शहीद के सम्मान में स्वल्पाहार का वितरण किया गया। ईएमएस/मोहने/ 28 जनवरी 2026