क्षेत्रीय
28-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। गुजराती समाज की प्रदेश कार्यकारिणी में छिंदवाड़ा से जो सामाजिक बंधुओ को शामिल किया गया है। समाज की राज्य ईकाई में गुजराती समाज छिंदवाड़ा के सक्रिय सदस्य रोहित भाई शाह को उपाध्यक्ष तथा योगेश पटेल को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। इस मौके पर संरक्षक मोहन भाई गोरी, सुरेश भाई मेहता, रमेश भाई परमार तथा प्रबंध समिति के अध्यक्ष अश्विनी भट्ट, नरेश शुक्ला, मनोज बाटविया, हंसमुख मेहता, ज्योतिबेन राठौड़, केदार शाह, मनीष भट्ट सहित अन्य पदाधिकारियों और सामाजिक बंधुओं ने दोनेां को बधाई दी है और अखिल भारत गुजराती समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय भाई पटेल का आभार माना। ईएमएस/मोहने/ 28 जनवरी 2026