क्षेत्रीय
कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत ग्राम जवाली के तिराहे पर एक ट्रैलर और चावल से भरी माजदा वाहन के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई, इस भिड़ंत में मजदा वाहन के केबिन की हेल्पर साइड का गेट बुरी तरह पिचक गया। उक्त घटना पश्चात सड़क में जाम की स्थिति निर्मित हो गई, वहां खड़े लोगों ने डायल 112 वाहन को सूचना दी, डायल 112 की दो टीम थाना बाँकी मोगरा और थाना दीपका मौके पर पहुंच भीड़ को शांत कराया।