मुजफ्फरपुर, (ईएमएस)। मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र स्थित धसना गांव में लखनदेई नदी से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ। मृतका का नाम विपत्ति देवी है और वह धसना गांव में रहती थी। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बुधवार की रात उस समय हुआ जब विपत्ति देवी शौच के लिए लखनदेई नदी के किनारे गई थी। बताया जा रहा है कि नदी के किनारे पैर फिसलने के कारण वह असंतुलित होकर गहरे पानी में जा गिरीं। रात के अंधेरे और सूनसान जगह होने के कारण किसी की नजर उन पर नहीं पड़ी और वह पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गईं। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने अनिष्ट की आशंका में उनकी तलाश शुरू की, लेकिन रात में उनका कुछ पता नहीं चल सका। गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण नदी की ओर गए, तो उन्होंने एक शव को पानी में तैरते देखा। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और मृतका की पहचान विपत्ति देवी के रूप में हुई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना औराई थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही औराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। फ़िलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।