क्षेत्रीय
29-Jan-2026
...


रायगढ़(ईएमएस)। घरघोड़ा वन परिक्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। रायगढ़ वन मंडल के अंतर्गत ग्राम कया के जंगलों में पहाड़ी इलाके से उतरते समय गिरने के कारण एक हाथी शावक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हाथियों का एक दल पहाड़ से नीचे की ओर आ रहा था, इसी दौरान शावक का संतुलन बिगड़ गया और वह ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा। गिरने से शावक को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना स्थल दुर्गम और पहुंचविहीन होने के कारण वन विभाग की टीम दोपहर बाद वहां पहुंच सकी। क्षेत्र की कठिन भौगोलिक स्थिति के चलते शावक के शव को बाहर लाना संभव नहीं हो पाया, जिसके चलते मौके पर ही आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर पोस्टमार्टम किया गया और बाद में शावक का दाह संस्कार किया गया। इस संबंध में रायगढ़ वन मंडल के डीएफओ अरविंद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शावक की मौत पहाड़ से गिरने के कारण लगी गंभीर चोटों से होना स्पष्ट हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में पिछले तीन महीनों के भीतर हाथी शावकों की मौत का यह पांचवां मामला है, जो वन विभाग के लिए गंभीर चिंता का विषय है। वन विभाग द्वारा पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। साथ ही क्षेत्र में हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।