क्षेत्रीय
29-Jan-2026
...


- उरगा पुलिस ने कथित मुख्य सरगना सहित 6 को किया गिरफ्तार कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में सक्रिय अपराधियों और अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के सख्त रुख का बड़ा नतीजा आया है। थाना उरगा पुलिस ने विद्युत केबल और तार चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कथित मुख्य आरोपी सहित 06 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लाखों रुपये मूल्य का चोरी गया माल बरामद किया गया है। एक निजी कंपनी के प्रोप्राइटर ने थाना उरगा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम लबेद स्थित उनके गोदाम से 26 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने आरडीएसएस योजना के तहत रखे गए 400 मीटर एल्यूमिनियम केबल और 400 किलोग्राम एल्यूमिनियम तार पार कर दिए थे। चोरी गए माल की कुल कीमत लगभग ₹2,13,400/- आंकी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। मुखबिरों के जाल और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। कोरबा पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वाले और संगठित अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।