कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वर्चुअल माध्यम से राज्य के नवीन 8 साइबर थानों का उद्घाटन किया। इसी क्रम में कोरबा जिले में स्थित नवीन साइबर थाने का स्थानीय स्तर पर शुभारंभ भी संपन्न हुआ, जिससे जिले के नागरिकों को साइबर सुरक्षा के मामले में तत्काल सहायता मिल सकेगी। इस अवसर पर कोरबा जिले में साइबर थाने के उद्घाटन में कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष पवन सिंह, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, पार्षद अशोक चावलानी, पार्षद नरेंद्र देवांगन, पार्षद लक्ष्मण श्रीवास, कलेक्टर कुनाल दुदावत तथा पुलिस अधीक्षक सिद्धांत तिवारी ने शिरकत की। सभी अतिथियों ने साइबर थाने का फीता काटकर शुभारंभ किया और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता पर जोर दिया। राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत कोरबा सहित 8 जिलों में साइबर थाने स्थापित किए गए हैं, जो ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर ठगी और डिजिटल अपराधों से निपटने में सक्षम होंगे। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में पहले से 5 रेंज स्तरीय साइबर थाने कार्यरत हैं, लेकिन बढ़ते मामलों के दबाव को कम करने हेतु ये नए थाने मील का पत्थर साबित होंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वर्चुअल संबोधन में कहा कि डिजिटल भारत के दौर में साइबर सुरक्षा प्रत्येक नागरिक की प्राथमिकता होनी चाहिए और ये थाने आमजन को त्वरित न्याय प्रदान करेंगे। कोरबा में साइबर थाने के खुलने से स्थानीय निवासियों को साइबर शिकायतों का समाधान जिला स्तर पर ही मिल सकेगा, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत तिवारी ने बताया कि थाने में आधुनिक तकनीकी उपकरण और प्रशिक्षित स्टाफ तैनात किया गया है। आने वाले समय में जागरूकता अभियान चलाकर साइबर अपराधों को रोका जाएगा, तथा मार्च 2026 के बजट में इन थानों के लिए अतिरिक्त फंडिंग सुनिश्चित की जाएगी।यह पहल छत्तीसगढ़ को साइबर सुरक्षित राज्य बनाने की दिशा में सराहनीय कदम है, जिससे युवा और डिजिटल यूजर्स लाभान्वित होंगे।