क्षेत्रीय
29-Jan-2026
...


- तेलंगाना में राष्ट्रीय स्पर्धा में लेगी हिस्सा कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ की महिला कबड्‌डी टीम के खिलाड़ियों के लिए लाल मैदान दर्री में 12 दिन तक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के लेने के बाद राष्ट्रीय स्पर्धा में हिस्सा लेने तेलंगाना के लिए रवाना हुए। उक्त चार दिनी प्रतियोगिता 30 जनवरी तक चलेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के तत्वावधान और कोरबा एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के सहयोग से 25वीं राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन किया था। इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ियों के लिए लाल मैदान में 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अनुभवी प्रशिक्षकों की देखरेख में खिलाड़ियों ने अपनी तकनीक और रणनीति पर मेहनत की। रवाना होने से पहले टीम के खिलाड़ियों को इंटक फेडरेशन-56 के प्रदेशाध्यक्ष राम इकबाल सिंह ने खिलाड़ियों को ट्रैक सूट वितरित किया। संगठन के संरक्षक डॉ. हरीश नायक, अध्यक्ष शेर सिंह, सचिव अनुज प्रताप सिंह व राम इकबाल ने बेहतर खेल प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।