बिलासपुर (ईएमएस)। थाना सरकंडा क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा करते हुए चार नाबालिग अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से एसी का सामान, मोबाइल, लाइट व नगद राशि सहित करीब 40 हजार रुपये का मशरूका बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सरकंडा में अप.क्र. 122/2026 धारा 331(3), 305(ए), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। प्रार्थिया शिल्पी रंजन निवासी मां चन्द्रकांता कॉलोनी, सीपत रोड सरकंडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 जनवरी 2026 को वह सुबह घर में ताला लगाकर स्कूल गई थीं। शाम को लौटने पर पीछे का दरवाजा टूटा मिला और घर का सामान बिखरा हुआ था। जांच में वोल्टास कंपनी का इनडोर एसी, रिंग लाइट, हेयर स्ट्रेटनर और 10 हजार रुपये नकद सहित करीब 45 हजार रुपये के सामान की चोरी होना पाया गया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक संदेही को परिजनों की उपस्थिति में हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने अन्य नाबालिग साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने चारों नाबालिगों से पूछताछ के बाद चोरी किया गया सामान बरामद किया, जिसमें 3,000 रुपये नकद सहित कुल करीब 40 हजार रुपये का मशरूका शामिल है। सभी को विधिवत गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय में पेश किया गया है। सरकंडा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा