बिलासपुर (ईएमएस)। सोशल मीडिया पर लाइक और वायरल होने की होड़ में जान जोखिम में डालने वाले युवाओं पर अब कानून का डंडा चल पड़ा है। गांधी चौक रोड पर सार्वजनिक मार्ग पर खतरनाक स्टंट करते हुए युवकों का वीडियो सामने आते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त कर अपराध दर्ज किया है। वायरल वीडियो में सफेद रंग की हुंडई आई-20 कार क्रमांक ष्टत्र12क्चञ्ज1243 में सवार युवक वंश सक्तेल, कुनाल साहू एवं शाहरुख इरानी कार की खिड़कियों पर बैठकर जानलेवा करतब करते नजर आए, जबकि वाहन को हर्ष वर्धन सिंह लापरवाही और अत्यधिक जोखिम के साथ चला रहा था। बताया गया कि उक्त वीडियो स्वयं वंश सक्तेल द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 66/2026 अंतर्गत धारा 281, 3(5) भारतीय न्याय संहिता (क्चहृस्) तथा धारा 184, 189 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। घटना में प्रयुक्त वाहन को तत्काल जब्त कर लिया गया है। साथ ही आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए वाहन चालक हर्ष वर्धन सिंह के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि सार्वजनिक सडक़ों पर स्टंटबाजी न केवल खुद की, बल्कि आम नागरिकों की जान के लिए भी गंभीर खतरा है। ऐसे मामलों में किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी। यह कार्रवाई उन युवाओं के लिए कड़ा संदेश है जो सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए कानून और सुरक्षा नियमों को नजरअंदाज कर रहे हैं। अब साफ हैस्टंट नहीं, सुरक्षा जरूरी हैज्वरना सीधा कानून से सामना तय है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 29 जनवरी 2026