क्षेत्रीय
29-Jan-2026
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) । राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्य ही समाज के बीच में जाकर जनजागरूकता करना है। समाज में कुरितियों के विरुद्ध ग्रामीण जनों को अच्छा संदेश देने के लिए नाटक एक माध्यम हो सकता है। युवाओं द्वारा नशा न करना व इसके करने के कारण एड्स जैसी गंभीर बीमारी पैदा हो जाना, जिससे हम अपरिचित हैं क्योंकि रेड रिबन क्लब एचआईवी एड्स के लिये महाविद्यालयीन स्तर पर बनाया गया क्लब जो जागरूकता का कार्य करता है। राष्ट्रीय सेवा योजना माधव महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब द्वारा गोद ग्राम बस्ती में ग्रामीण जनों के समक्ष नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नुक्कड नाटक में नशा मुक्ति का संदेश तो है ही इससे होने वाले एड्स जैसी भयावह बीमारी का संदेश दिया गया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार पाण्डेय राष्ट्रीय सेवा योजना माधव महाविद्यालय एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता दीक्षित राष्ट्रीय सेवा योजना माधव महाविद्यालय के नेतृत्व में किया गया। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि अनचाहे भयावह एड्स जैसी बीमारी से बचने के लिए सरकार जागरूकता का कार्य कर रही है। इसके लिये विभिन्न महाविद्यालयों में रेड रिबन क्लब की स्थापना की गई। इस क्लब के द्वारा रैली एवं नुक्कड नाटक का आयोजन गोद ग्राम बस्ती में किया गया। डॉ. सरिता दीक्षित ने बताया कि छात्र/छात्राओं द्वारा यदि अपने से किसी बड़े को कोई संदेश दिया जाता है तो वह उसका अनुसरण करते हैं। इसी प्रकार का संदेश राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों ने दिया। कार्यक्रम में नकुल शर्मा, रितेश सेन, अंजली, शिवम गुर्जर, दिया अग्रवाल, तनिष्का सूर्यवंशी, हेमलता कुशवाह, आशुतोष पालिवाल, गरिमा झा, निखिल नामदेव, मुस्कान नागरा, वंशिका सेन, आरजू बानो, उज्जवल गुप्ता, हर्ष पाल, दीपक जाटव, निक्की सेन, साहिल आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।