भिंड ( ईएमएस ) | पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने मां भारती की सेवा में प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद श्री शैलेन्द्र सिंह भदौरिया के पैतृक निवास ग्राम चितावली, विधानसभा क्षेत्र अटेर पहुंचकर गहन शोक व्यक्त की। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए वीर सपूत श्री शैलेन्द्र 04 आर.आर. यूनिट में पदस्थ थे। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मंत्री श्री पटेल ने विनम्र श्रद्धांजलि दी तथा नमन किया। शहीद के परिजनों से भावुक होकर भेंट की तथा उन्हें सांत्वना प्रदान कर ढांढस बंधाया। श्री पटेल ने कहा कि देश के लिए उनका सर्वोच्च बलिदान अमर रहेगा तथा समाज सदैव इसका स्मरण करेगा। उन्होंने शहीद परिवार के प्रति गहन शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही शहीद परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस दौरान विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह नरवरिया सहित जिला प्रशासन के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।