क्षेत्रीय
29-Jan-2026


नरसिंहपुर, (ईएमएस)। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल शुक्रवार 30 जनवरी को नरसिंहपुर में नौरादेही अभ्यारण्य के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के विस्थापन के संबंध में बैठक लेंगे। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल शुक्रवार 30 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे सर्किट हाउस नरसिंहपुर से प्रस्थान कर प्रात: 9.40 बजे गांधी चौराहा नरसिंहपुर आयेंगे। यहां गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और नशामुक्ति रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके पश्चात प्रात: 9.50 बजे गांधी चौराहा नरसिंहपुर से प्रस्थान कर प्रात: 10 बजे बाहरी रोड स्थित अमर ज्योति काम्पलेक्स आयेंगे और यहां होटल कैफे का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मंत्री श्री पटेल प्रात: 10.55 बजे बाहरी रोड स्थित अमर ज्योति काम्पलेक्स से प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नरसिंहपुर आयेंगे। यहां आप नौरादेही अभ्यारण्य के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के विस्थापन के संबंध में बैठक लेंगे। इसी दिन मंत्री श्री पटेल दोपहर 12.10 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नरसिंहपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे डीएम पैलेस करेली आयेंगे। यहां आयोजित विद्यार्थी परिषद का प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होंगे। तदुपरांत दोपहर एक बजे डीएम पैलेस करेली से प्रस्थान कर दोपहर 01.05 बजे पुरानी गल्ला मंडी करेली आएंगे और यहां (VB-G-RAM-G) विकसित भारत- रोजगार और आजीविका मिशन- ग्रामीण के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात मंत्री श्री पटेल दोपहर 2 बजे करेली से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे ग्राम पंचायत रीछई आएंगे और यहां आयोजित 108 कुंडीय श्री शिवशक्ति महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विशाल संत समागम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद अपरान्ह 3.15 बजे ग्राम पंचायत रीछई से प्रस्थान कर अपरान्ह 4 बजे ग्राम पंचायत हीरापुर आएंगे और यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। तदुपरांत मंत्री श्री पटेल सायं 5 बजे ग्राम पंचायत हीरापुर से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। राहुल वासनिक /ईएमएस / 29/01/2026