राजनांदगांव (ईएमएस)। वित्तीय वर्ष 2025-26 में सत प्रतिशत वसूली एवं करदाताओं की सुविधा के लिये नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा की पहल पर राजस्व डिमाण्ड दुरूस्तीकरण के साथ साथ राजस्व करों का ऑन लाईन संधारण तथा वसूली हेतु ऑन लाईन मोड में किये जाने निगम सभागृह में आयुक्त की उपस्थिति में राजस्व उप निरीक्षक व सहायक राजस्व निरीक्षकों तथा राजस्व अमला के लिये निगम सभागृह में आई.सी.आई.सी.आई. बैक के द्वारा बनाया गया साफ्टवेयर का प्रेजेंटेशन देकर प्रशिक्षण दिया गया। नगर निगम के राजस्व अमला द्वारा करदाताओ के घर व प्रतिष्ठान का सत्यापन कर डिमाण्ड तैयार किया गया है। साथ ही जिन घरों का डिमाण्ड मंे दर्ज नहीं है उनका भी सत्यापन उपरांत विवरणी भर दर्ज कराया जा रहा है। भौतिक सत्यापन उपरांत डिमाण्ड दुरूस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है, जिसकी समय समय पर आयुक्त श्री विश्वकर्मा एवं राजस्व अधिकारी श्री राजेश तिवारी द्वारा समीक्षा की जा रही है। इस वित्तीय वर्ष में शासन लक्ष्य के विरूद्ध वसूली हेतु एवं करदाताआंें की सुविधा के लिये ऑन लाईन वसूली किये जाने की तैयारी की जा रही है। इसी कडी मे आज निगम सभागृह में आई.सी.आई.सी.आई. बैक के अधिकारी ने राजस्व उप निरीक्षक व सहायक राजस्व निरीक्षकों तथा राजस्व अमला को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण मंे उनके द्वारा कर्मचारियों को सम्पत्तिकर, समेकितकर, जलकर की मांग का ऑन लाईन संधारण करने संबंधी जानकारी दी गयी, साथ ही करदाताओं की सुविधा हेतु यू.पी.आई. वालेट, चेक, कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से करों का भुगतान की सुविधा कैसे उपलब्ध कराना है जानकारी दी गयी तथा आई.सी.आई.सी.आई. बैक द्वारा बनाये गये साफ्टवेयर का प्रेजेंटेशन दिया गया। प्रशिक्षण लेकर राजस्व अमला करदाताओं को ऑन लाईन सुविधा के बारे में जानकारी देगे, ऑन लाईन सुविधा का लाभ मिलने से करदाता करों का भुगतान करने में रूचि लेंगे। नगर निगम क्षेत्र में स्थित संपत्तियो की जानकारी समस्त करदाताओ को ऑनलाईन के माध्यम से प्राप्त हो सकेगा तथा एप लागू होने से वार्ड के प्रत्येक घरो में आई.डी . नम्बर जनरेट किया जाएगा। उक्त आई.डी. नम्बर से वार्ड मंे स्थित मकान के टेक्स संबंधी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आज के युग में ऑन लाईन के माध्यम से ही खरीदी बिक्री की जा रही है, इस आधार पर कर अदायगी में भी करदाता इसका लाभ उठायेगे, जिससे निगम के राजस्व में वृद्धि होगी। उन्होंने सभी राजस्व प्रभारियो से कहा कि ऑनलाईन भुगतान हेतु अपने अपने प्रभारित क्षेत्र में करदाताओ को ऑनलाईन सुविधा का लाभ उठाने जानकारी देवे। बैठक में राजस्व अधिकारी श्री राजेश तिवारी सहित राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक, वार्ड प्रभारी एवं आई.सी.आई.सी.आई. बैक के अधिकारी उपस्थित थे। /ईएमएस / 29/01/2026