-डायल-112 जवानों ने मौके पर पहुंच कर सुरक्षित बचाया भोपाल (ईएमएस) । बड़वानी के थाना कोतवाली क्षेत्र में एक 30 वर्षीय महिला कसरावद पुल पर खड़ी,कूदने का प्रयास कर रही हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 29-01-2026 को सुबह 11:42 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ प्रधान आरक्षक जगन सोलंकी एवं पायलेट सौरभ ने घटनास्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या के उदेश्य से अवसादग्रस्त 30 वर्षीय महिला कसरावद पुल से कूदने का प्रयास कर रही थी, डायल-112 जवानों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित महिला को कसरावद पुल में कूदने से रोक कर,समझाईस देकर निचे उतारा और संरक्षण में लिया। पीड़ित महिला को थाना लाया गया और परिजन को थाने बुलाया गया, जिन्हें समझाईस देकर युवती को सुपुर्द किया। अग्रिम कार्यवाही थाने से की जा रही है । जुनेद/29 जनवरी2026