राज्य
29-Jan-2026


भोपाल (ईएमएस) । सागर के थाना बण्डा क्षेत्र में कंदारी गाँव में एक 30 वर्षीय युवक फाँसी का फंदा लगाने का प्रयास कर रहा है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है, सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 29-01-2026 को दोपहर 02:34 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल थाना बण्डा क्षेत्र में तैनात डायल- 112 वाहन को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक शोभाराम यादव एवं पायलेट सोने सिंह लोधी ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात कारणों से आत्महत्या के उद्देश्य से 30 वर्षीय युवक ने फाँसी का फंदा लगा रहा था,पीड़ित युवक को परिजन के द्वारा रोकने की कोशिश की जा रही थी किन्तु युवक किसी की बात नही मान रहा था, डायल 112 जवान मौके पर पहुंचे और युवक को फाँसी लगाने से रोक कर,त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित युवक और परिजन को एफआरव्ही से लेकर थाना पहुंचे। डायल 112 की तत्परता से अवसादग्रस्त 30 वर्षीय युवक की जान बची ।अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है । जुनेद/29 जनवरी2026