राज्य
29-Jan-2026


भोपाल (ईएमएस) । धार जिले के थाना पीथमपुर क्षेत्र में सेजवानी बस स्टैंड के पास एक 15 वर्षीय किशोरी मिली है, जो घर का रास्ता भटक गयी हैं। पुलिस सहायता की आवश्यकता है, सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनांक 28-01-2026 को शाम 06 प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल पीथमपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक राजू परमार एवं पायलट इमरान खान ने मौके पर पहुँचकर 15 वर्षीय किशोरी को संरक्षण में लिया। किशोरी से जानकारी लेने पर उसने बताया कि घर से नाराज होकर आ गयी हूँ, डायल-112 जवानों ने किशोरी के परिजन से संपर्क कर उन्हें बुलाया। परिजन के आ जाने के बाद पहचान व सत्यापन उपरांत किशोरी को परिजन के सुपुर्द किया। जुनेद/29 जनवरी2026