खेल
29-Jan-2026


:: डीबी डिजिटल, डिजियाना, दस्तक और प्रभात किरण क्वार्टर फाइनल में :: इंदौर (ईएमएस)। खेल और पत्रकारिता के अनूठे संगम के रूप में पहचानी जाने वाली इंदौर मीडिया सीरीज के 15वें सीजन का गुरुवार को खंडवा रोड स्थित तक्षशिला परिसर मैदान पर भव्य शुभारंभ हुआ। इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन आठ टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें जीत दर्ज कर डीबी डिजिटल, डिजियाना न्यूज, दस्तक और प्रभात किरण ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है। टूर्नामेंट के आयोजक एवं इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम के अनुसार, दिन का सबसे धमाकेदार मुकाबला डिजियाना न्यूज और इन्दौर समाचार के बीच रहा। डिजियाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में इन्दौर समाचार की टीम मात्र 45 रनों पर सिमट गई। अन्य मैचों में, डीबी डिजिटल ने इंदौर प्रेस क्लब द्वारा दिए गए 91 रनों के लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की। वहीं, दस्तक की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रीगल-ए के 104 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। दिन के अंतिम मुकाबले में प्रभात किरण ने पीपुल्स समाचार को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, महामंडलेश्वर दादू महाराज, क्राइम डीसीपी राजेश त्रिपाठी, एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया और भाजपा नेता लक्की अवस्थी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। दीप प्रज्ज्वलन के बाद अतिथियों ने भी मैदान पर हाथ आजमाए; विशेष रूप से मंत्री सिलावट और डीसीपी राजेश त्रिपाठी की बल्लेबाजी ने उपस्थित पत्रकार साथियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब महासचिव प्रदीप जोशी, उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, सचिव अभिषेक चेंडके सहित कार्यकारिणी के सदस्य और शहर के वरिष्ठ पत्रकार सुदेश तिवारी, हरीश फतेहचंदानी व अतुल गौतम सहित बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी उपस्थित थे। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को आयोजकों द्वारा आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रकाश/29 जनवरी 2026