खेल
29-Jan-2026
...


:: बालक वर्ग के चारों शीर्ष वरीय खिलाड़ी अंतिम चार में पहुंचे; युगल वर्ग में तविश-प्रकाश और आदित्य-देव के बीच खिताबी भिड़ंत आज :: इन्दौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर (आईटीएफ जे-60) चैंपियनशिप अब अपने सबसे रोमांचक पड़ाव पर पहुँच गई है। इन्दौर टेनिस क्लब के सिंथेटिक कोर्ट पर गुरुवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बालक वर्ग के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों का दबदबा रहा, वहीं बालिका वर्ग में विदेशी खिलाड़ियों ने भारतीय चुनौती को कड़ी टक्कर दी। :: बालक एकल : दबदबे के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे टॉप सीड :: बालक वर्ग में सभी चारों शीर्ष वरीय खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर अपनी रैंकिंग को सही साबित किया: तविश पाहवा (1) : शीर्ष वरीय तविश ने अपनी उम्दा सर्विस के दम पर आठवीं वरीयता प्राप्त ओम वर्मा को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से रौंद दिया। तनुष घिलदयाल (2) : दूसरी वरीयता प्राप्त तनुष ने तेजस रवि को 6-2, 6-1 से आसानी से मात दी। देव विपुल पटेल (3) : तीसरी वरीयता प्राप्त देव ने प्रकाश सारन को 6-1, 6-1 से हराकर केवल 2 गेम गंवाए। आदित्य मोर (4) : चतुर्थ वरीय आदित्य ने रनवीर सिंह को 6-2, 7-5 से पराजित किया। दूसरे सेट में रनवीर ने 5-5 की बराबरी कर कड़ा संघर्ष किया, लेकिन आदित्य ने धैर्य दिखाते हुए जीत दर्ज की। :: बालिका एकल : तन्वी पांडे का जाइंट किलिंग प्रदर्शन :: बालिका वर्ग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। आठवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की तन्वी पांडे ने तीसरी वरीयता प्राप्त भारत की स्निग्धा कांता को रोमांचक मुकाबले में 4-6, 6-3, 6-1 से हराकर बाहर कर दिया। उधर, डेनमार्क की शीर्ष वरीय कैरोलिन हार्मंस ने अहान को 6-0, 6-3 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। ग्रेट ब्रिटेन की डेविस कापानिक और भारत की अराध्या मीना भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुँचने में कामयाब रहीं। :: युगल वर्ग : आज दोपहर ढाई बजे से खिताबी मुकाबले :: बालक युगल का फाइनल मुकाबला शीर्ष वरीय जोड़ी तविश पाहवा व प्रकाश सारण और आदित्य मोर व देव विपुल पटेल के मध्य होगा। बालिका युगल में बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीनिति चौधरी व ऐंजल पटेल ने शीर्ष वरीय जोड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहाँ उनका मुकाबला तेजस्वी मेनेनी व तन्वी पांडे की जोड़ी से होगा। खिताबी मुकाबले शुक्रवार दोपहर 02:30 बजे से खेले जाएंगे। प्रकाश/29 जनवरी 2026