:: स्वस्थ जीवनशैली के लिए नए खेलों का महत्व; म.प्र. ओलंपिक संघ अध्यक्ष ने की पहल की सराहना :: इन्दौर (ईएमएस)। इंदौर टेनिस क्लब में खेल अधोसंरचना के विस्तार की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ते हुए नवनिर्मित पिकलबॉल कोर्ट का विधिवत शुभारंभ हुआ। विधायक एवं मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला ने फीता काटकर कोर्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में रमेश मेंदोला ने कहा कि पिकलबॉल जैसा उभरता और लोकप्रिय खेल न केवल युवाओं, बल्कि हर उम्र के व्यक्ति के लिए शारीरिक स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने इंदौर टेनिस क्लब द्वारा खेल सुविधाओं के निरंतर विकास की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास इंदौर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का केंद्र बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। समारोह में अखिल भारतीय टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर, इंदौर टेनिस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह गढ़ा, म.प्र. टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल महाजन सहित बी.एस. छाबड़ा, पी.के. जैन, हेमंत पटवा, अर्जुन धूपर और अभिमन्यू सिंह (ट्रस्टी, इंदौर टेनिस क्लब) प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित अतिथियों ने स्वयं भी पिकलबॉल खेलकर खेल का आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रकाश/29 जनवरी 2026