अपर कलेक्टर के निर्देशो का उल्लघंन, पीडब्लूडी विभाग की मनमानी मंडला (ईएमएस)। लोक निर्माण विभाग में 70 लाख रूपए से सड़को पेचवर्क कार्यो की जांच एक माह के बाद नहीं हुई है। अपर कलेक्टर के द्वारा पेचवर्क व अन्य कार्यो की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित कर जांच निर्देश दिए लेकिन जांच अफसरो के द्वारा अभी तक सड़क का निरीक्षण तक नहीं किया है। आरोप है कि इतने समय में गुजर जाने के बाद जिन सड़को पर काम नहीं कराया है और बिल लगाए गए है। वहां भी काम करा दिए गए है। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग में सड़को के पेचवर्क वीटी कार्यो में 70 लाख रूपए व्यय का मामला दबाने का प्रयास किया जा रहा है। गत माह में शिकायत होने विभागीय अफसर व कर्मचारी के बीच खींचतान मची हुई है। यहां मंडला एसडीओ को हटाकर निवास एसडीओ को मंडला का प्रभार दिया गया। जो अब अवकाश में जाने की तैयारी में है। निवास सब डिवीजन में ही सबसे ज्यादा गड़बड़ी की गई है। सबडिवीजन की सड़के जर्जर व खस्ताहाल है। इन्ही सड़को के पेचवर्क के नाम पर लाखो रूपए बिल लगाए गए है। निवास सब डिवीजन मझगांव से तिदुंवार 2-7 किमी, इसमें पांच सौ मीटर सीसी सड़क है। जिल्हैटा से पद्दीकोना 2 किमी,कंटग सिवनी 2 किमी, मैन रोड से बिसनपुर 2-7 किमी, जिल्हाटी से पद्दीकोना 6-4 किमी, सैनानी से बर्रा बंदारिया 3 किमी की सड़को पर 35 लाख रूपए खर्च किए गए है। हालात यह है ये सड़क पर गहरे व बडे गढ्डे बने हुए है। कुछ स्पॉट पर सड़क ही उखड़ गई है। जिल्हैटा व पदृदीकोना के बीच सड़क पर घरो से निकलने वाला गंदा पानी जमा हो रहा है। सड़को का सुधार कार्य नहीं होने के कारण ग्रामीणो को आवाजाही में कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनका कहना है - पीडब्लडी की सड़क के जांच के बार में राजेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर का कहना है कि अभी तक कोई जांच रिपोर्ट नहीं आई है इसके बारे में दो-चार दिन बाद बतायेगें। ईएमएस/मोहने/ 29 जनवरी 2026