क्षेत्रीय
29-Jan-2026


बेमेतरा (ईएमएस)। भारत के 77 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय बेमेतरा में आयोजित झाँकी प्रदर्शन प्रतियोगिता में कृषि विभाग, बेमेतरा द्वारा प्रस्तुत झांकी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कृषि विभाग की यह झाँकी विषयवस्तु, प्रस्तुति एवं जनोपयोगिता की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ पाई गई। झांकी के माध्यम से जिले में संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं, उन्नत एवं आधुनिक खेती पद्धतियों, परंपरागत कृषि प्रणाली, कृषक कल्याण कार्यक्रमों तथा आधुनिक कृषि तकनीकों को अत्यंत आकर्षक, सजीव एवं प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया गया। झाँकी में जैविक खेती, उन्नत बीज, आधुनिक कृषि यंत्र, फसल विविधीकरण एवं किसानों के लिए शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसे निर्णायक मंडल के साथ-साथ आम नागरिकों द्वारा भी विशेष रूप से सराहा गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर द्वारा कृषि विभाग की पूरी टीम को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। उन्होंने विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचार पूर्व प्रयासों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी तरह किसान हितैषी एवं रचनात्मक कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। कृषि विभाग बेमेतरा के उप संचालक कृषि मोरध्वज डड़सेना ने इस सफलता का श्रेय विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं झाँकी निर्माण दल को देते हुए कहा कि यह पुरस्कार जिले के किसानों के कल्याण के लिए किए जा रहे सतत प्रयासों, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं टीमवर्क की पहचान है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग भविष्य में भी किसानों को नवीन तकनीकों से जोड़कर उनकी आय वृद्धि एवं समृद्धि के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/29 जनवरी 2026