क्षेत्रीय
29-Jan-2026


मंडला (ईएमएस)। आज दिनांक 28.01.2026 आपरेशन वाईल्ड ट्रैप 2 अंतर्गत गश्ती के दौरान परिक्षेत्र सिझौरा बफरजोन की बीट चटुआखार के कक्ष क्रंमाक-1438 में गश्ती दल को वन राजस्व सीमा के किनारे एक वन्यजीव की आवाज सुनाई दी पास में जाकर देखने पर खेत की बागड़ के पास एक वायर से वन्यजीव तेन्‍दुआ फंसा पाया गया जिसकी जानकारी स्टाफ के द्वारा तत्काल वरिष्ठ को दी गई। मौके पर सहायक संचालक सिझौरा, वन्यजीव चिकित्सा अधिकारी डां. संदीप अग्रवाल एवं रेस्क्यू दल की उपस्थिति में मौका स्थल का मुआयना उपरांत तत्कालिक स्थिति अनुसार श्रीमान क्षेत्र संचालक महोदय एवं उपसंचालक महोदया बफर के निर्देशानुसार वन्यजीव चिकित्सा अधिकारी के द्वारा वन्यजीव तेन्दूआ को निश्चेत किया गया एवं निश्चेत के दौरान वन्यजीव तेन्दूआ के फंदे को कटर की सहायता से काटकर फंदे से अलग किया गया तथा उसका स्वास्थ्य परीक्षण एवं नापजोख किया गया तथा प्राथमिक उपचार उपरांत तेन्दूआ में किसी भी प्रकार की गंभीर चोट नही पाये जाने की जानकारी श्रीमान क्षेत्र संचालक महोदय को दी गई। वरिष्ठ के निर्देशानुसार पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर वन्यजीव तेन्दूआ को उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया। कुछ देर उपरांत तेन्दूआ जंगल की ओर चला गया। श्रीमान क्षेत्र संचालक महोदय एवं उपसंचालक महोदया बफर के द्वारा संबंधित स्थल का भ्रमण किया गया एवं स्टाफ को आवश्यक निर्देश प्रदाय किया गया। इस प्रकरण में वन अपराध प्रकरण क्रंमाक 46529/06 दिनांक 28.01.2026 पंजीबध्द किया गया है। अग्रिम कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। ईएमएस/मोहने/ 29 जनवरी 2026