अंतर्राष्ट्रीय
29-Jan-2026


वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तस्वीर एक खास जगह पर लगाकर उनकी ओर बड़ा इशारा कर दिया है। यह फोटो पाम रूम में लगाई गई है, जो वेस्ट विंग को एग्जीक्यूटिव रेसिडेंस से जोड़ने वाला वेटिंग एरिया है। इस कमरे में आम जनता का आना नहीं होता, लेकिन यह व्हाइट हाउस में आने वाले अधिकारियों और पत्रकारों के लिए मुख्य लॉबी का काम करता है। पाम रूम को हाल ही में फॉर्मल रिसेप्शन एरिया में बदल दिया गया है, पहले यह ग्रीनहाउस-स्टाइल लाउंज था। यहां ट्रंप और पुतिन की फोटो उनके व्यक्तिगत फैमिली फोटो के ऊपर टांगी गई है। फैमिली फोटो में ट्रंप अपनी पोती के साथ हैं और उसी के ऊपर पुतिन के साथ ट्रंप की फोटो दिखाई देती है। इस तस्वीर में दोनों नेता पिछले साल अलास्का के एंकोरेज में हुए समिट में साथ चलते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने कहा था कि यह फोटो पुतिन ने उन्हें भेजी थी और उन्होंने अगस्त 2025 में एक प्रेसवार्ता में भी दिखाई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि यह तस्वीर कई लोगों का ध्यान खींच रही है। वेस्ट विंग के वेस्टिब्यूल एरिया में उन्होंने यह फोटो पहली बार देखी। इस जगह पर राष्ट्रपति और पुतिन की फ्रेम की हुई फोटो, और नीचे ट्रंप की पोती के साथ उनकी फैमिली फोटो लगी हुई है। ट्रंप और पुतिन की मुलाकात अगस्त 2025 में हुई थी, यह उनकी पहली आमने-सामने की बैठक थी। हालांकि इस मीटिंग का रूस-यूक्रेन युद्ध पर कोई निर्णायक असर नहीं हुआ है, लेकिन ट्रंप लगातार शांति की कोशिशें कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन विवाद को लेकर पुतिन की आलोचना भी की, लेकिन साथ ही उनके व्यक्तिगत तालमेल की सराहना भी की। व्हाइट हाउस में नेताओं और उनके कार्यक्रमों की तस्वीरें लगाना आम बात है, लेकिन इस खास फ्रेम को रखने का मतलब ट्रंप की पुतिन के प्रति निजी रुचि और उनके रिश्ते को दर्शाता है। पाम रूम में यह फोटो न सिर्फ व्हाइट हाउस के अंदर अधिकारियों और पत्रकारों के लिए ध्यान आकर्षित करती है, बल्कि ट्रंप की विदेश नीति और रूस के साथ उनके संबंधों का भी प्रतीक बन गई है। इस तरह, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पुतिन की तस्वीर लगाकर यह स्पष्ट कर दिया है कि दुनिया के सामने उनकी कई विवादास्पद टिप्पणियों और देशों की नाराजगी के बावजूद रूस और उसके राष्ट्रपति उनके दिल में एक खास जगह रखते हैं। पाम रूम में यह फोटो अमेरिकी राजनीति और वैश्विक कूटनीति दोनों में दिलचस्प चर्चा का विषय बन गई है। आशीष दुबे / 29 जनवरी 2026