राज्य
29-Jan-2026


पटना, (ईएमएस)। बिहार सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए नई नियमावली बनाई है। बताया गया है कि जो भी लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो उनके लिए सरकार ने गाईडलाइन जारी किया है। सरकारी सेवकों को किस तरह का व्यवहार रखना है इसे लेकर नियमावली तैयार की गयी है। सरकारी अधिकारी और कर्मचारी सरकारी मोबाइल नंबर और ईमेल से सोशल मीडिया पर अकाउंट नहीं बना सकते हैं। और ना ही किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोई भी सरकारी कर्मचारी भड़काऊ भाषा का प्रयोग करेंगे। सोशल मीडिया का इस्तेमाल वो किसी उत्पाद के लिए भी नहीं करेंगे। ना ही किसी सरकारी बैठक का वीडियो रील्स और लाइव करेंगे। दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, व्हाट्सएप का दुरुपयोग किये जाने का मामला सामने आने के बाद सरकार ने सख्त फैसला लिया है। संतोष झा- २९ जनवरी/२०२६/ईएमएस