खण्डवा/इंदौर (ईएमएस)। जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह ने गुरुवार को खंडवा मेडिकल कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए बस सेवा शुरू करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में पीपीपी मॉडल के माध्यम से जल्द ही एमआरआई सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि बढ़ते अपराधों को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस का महत्व बढ़ गया है। उन्होंने जानकारी दी कि विदेश में मेडिकल पीजी करने वाले कमजोर वर्ग के छात्रों को प्रदेश सरकार प्रतिवर्ष 40 हजार अमेरिकन डॉलर की सहायता दे रही है। कार्यक्रम में कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने मेडिकल छात्रों को कोर्स के साथ-साथ क्राउड मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन स्किल सीखने की सलाह दी। इस अवसर पर विधायक कंचन तन्वे, महापौर अमृता यादव और मेडिकल कॉलेज के डीन सहित अनेक विशेषज्ञ उपस्थित थे। प्रकाश/29 जनवरी 2026