व्यापार
30-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। पापुलर कंपनी एप्पल ने साल 2013 में लॉन्च हुए आईफोन 5एस समेत कई पुराने डिवाइसेज के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है। करीब 13 साल पुराने फोन को अपडेट मिलना अपने आप में एक रिकॉर्ड माना जा रहा है और यही वजह है कि यूजर्स के साथ-साथ बाकी स्मार्टफोन कंपनियां भी हैरान हैं। एप्पल ने हाल ही में आईओएस 12.5.8 अपडेट रोलआउट किया है, जो उन डिवाइसेज के लिए लाया गया है, जिन पर नया आईओएस वर्जन चलाना संभव नहीं है। इस अपडेट की लिस्ट में आईफोन 5एस, आईफोन 6, आईफोन 6 प्लस के अलावा ओरिजिनल आईपेड एयर, आईपेड मिनी 2 और 3 और 6वीं-जेनरेशन आईपेड टच शामिल हैं। आमतौर पर इतनी पुरानी डिवाइस को कंपनियां सालों पहले पूरी तरह भूल चुकी होती हैं, लेकिन एप्पल ने इन्हें अभी भी जरूरी माना है। इस अपडेट का मकसद सिर्फ औपचारिकता नहीं है। एप्पल ने इन पुराने डिवाइसेज के डिजिटल सर्टिफिकेट को एक्सटेंड किया है। अगर यह अपडेट जारी नहीं किया जाता, तो जनवरी 2027 के बाद इन डिवाइसेज पर आईमैसेज, फेस टाइम और डिवाइस एक्टिवेशन जैसी जरूरी सेवाएं काम करना बंद कर सकती थीं। डिजिटल सर्टिफिकेट किसी भी स्मार्टफोन के लिए बेहद अहम होते हैं, क्योंकि इनके जरिए ही डिवाइस कंपनी के सर्वर से सुरक्षित रूप से कनेक्ट हो पाता है। दूसरी कंपनियों की बात करें तो गुगल और सैमसंग ने हाल ही में अपने नए फ्लैगशिप फोन्स के लिए 7 साल तक अपडेट देने का वादा किया है, जो अपने आप में बड़ा कदम है। इसके बावजूद एप्पल का एक दशक से ज्यादा पुराने फोन को सपोर्ट देना बिल्कुल अलग स्तर की प्रतिबद्धता दिखाता है। भले ही इस अपडेट से आईफोन 5एस आज के समय का स्मार्टफोन न बन जाए, लेकिन सेकेंडरी फोन, बच्चों के इस्तेमाल या म्यूजिक डिवाइस के तौर पर ये अभी भी कुछ साल तक काम करता रहेगा। बता दें कि स्मार्टफोन बाजार में जहां ज्यादातर कंपनियां दो-तीन साल पुराने फोन को ही सपोर्ट लिस्ट से बाहर कर देती हैं, वहीं एप्पल ने एक बार फिर ऐसा कदम उठाया है, जिसने पूरी इंडस्ट्री का ध्यान खींच लिया है। सुदामा/ईएमएस 30 जनवरी 2026