नई दिल्ली (ईएमएस)। कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने किआ इंस्पायरिंग ड्राइव ( केआईडी) प्रोग्राम पुन: लॉन्च किया है। भारत में सड़क सुरक्षा और जिम्मेदार ड्राइविंग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस पहल की शुरुआत नई किआ सेल्टोस से की गई है और कंपनी आने वाले समय में इसे चरणबद्ध तरीके से अपनी सभी कनेक्टेड कारों में उपलब्ध कराएगी।ग्राहक इस फीचर का इस्तेमाल किआ कनेक्ट ऐप के जरिए कर सकेंगे, जिससे ड्राइविंग से जुड़ी अहम जानकारियां आसानी से मिलेंगी। किआ इंस्पायरिंग ड्राइव प्रोग्राम एक एडवांस ड्राइविंग स्कोर सिस्टम है, जो रियल-टाइम में ड्राइवर की आदतों का विश्लेषण करता है। यह सिस्टम तेज एक्सेलेरेशन, अचानक ब्रेकिंग और अचानक स्टार्ट जैसी गतिविधियों के आधार पर ड्राइविंग पैटर्न को परखता है और यह बताता है कि ड्राइवर कितनी सुरक्षित और संतुलित तरीके से गाड़ी चला रहा है। खास बात यह है कि केआईडी स्कोर तीन महीने के रोलिंग एवरेज पर आधारित होता है, जिससे किसी एक दिन की ड्राइविंग का असर पूरे स्कोर पर नहीं पड़ता और लंबे समय की ड्राइविंग आदतों की सही तस्वीर सामने आती है। यह प्रोग्राम सिर्फ सेफ्टी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे इंटरैक्टिव और एंगेजिंग भी बनाया गया है। किआ ग्राहक अपनी ड्राइविंग प्रोग्रेस ट्रैक कर सकते हैं, रैंकिंग हासिल कर सकते हैं और कम्युनिटी लीडरबोर्ड पर अन्य ड्राइवर्स से तुलना कर सकते हैं। इससे सुरक्षित ड्राइविंग को एक तरह का कम्युनिटी अनुभव बनाया गया है, जहां लोग एक-दूसरे से सीखने और बेहतर बनने के लिए प्रेरित होते हैं। किआ इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अतुल सूद ने कहा कि सेफ्टी किआ की फिलॉसफी का अहम हिस्सा है। केआईडी प्रोग्राम ग्राहकों को डेटा-आधारित फीडबैक देकर उन्हें ज्यादा जिम्मेदार और सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रोत्साहित करता है। सुदामा/ईएमएस 30 जनवरी 2026