नई दिल्ली (ईएमएस)। बीते दिनों उत्तरप्रदेश के कुराना टोल प्लाजा के पास चलती महिंद्रा बीई 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी में अचानक आग लग गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कंपनी ने अब इस पर आधिकारिक बयान जारी किया है। महिंद्रा ने बताया कि मौके पर की गई विस्तृत जांच, ऑनबोर्ड सेंसर डेटा और सॉफ्टवेयर डायग्नोस्टिक्स के विश्लेषण के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि हाई-वोल्टेज बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर पूरी तरह सुरक्षित थीं और आग लगने का कारण नहीं बनीं। कंपनी के अनुसार, सभी सेफ्टी सिस्टम डिजाइन के अनुरूप काम कर रहे थे, जिससे ड्राइवर और वाहन में सवार सभी लोग बिना किसी चोट के सुरक्षित बाहर निकल सके। जांच में सामने आया कि गाड़ी में टायर के अधिक तापमान का अलर्ट पहले ही जारी हो गया था, जिसके बाद ऑटोमैटिक सेफ्टी फीचर्स सक्रिय हुए। इनमें वाहन की स्पीड कम करना और सिस्टम को कंट्रोल्ड तरीके से बंद करना शामिल था, जिससे गाड़ी सुरक्षित रूप से रुक गई। महिंद्रा के अनुसार, बाहरी गर्मी और तनाव के बावजूद बैटरी को कोई नुकसान नहीं हुआ और उसके सभी हेल्थ पैरामीटर तय सीमा के भीतर पाए गए। कंपनी ने यह भी बताया कि डेटा से संकेत मिला है कि पिछले दाहिने टायर के पूरी तरह पंक्चर होने के बावजूद गाड़ी को करीब 10 मिनट तक लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया। इस दौरान ईएसपी और टीसीएस सिस्टम लगातार व्हील स्पिन को कंट्रोल करने में लगे रहे। टायर और सड़क के बीच बढ़े घर्षण के कारण ज्यादा तापमान पैदा हुआ, जिससे रबर में आग लगी। महिंद्रा ने दोहराया कि गुणवत्ता और सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मालूम हो कि देश के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में महिंद्रा की मौजूदगी तेजी से मजबूत हुई है, जिसमें उसकी नई फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक एसयूवीएस एक्सईवी 9ई और बीई 6 की अहम भूमिका रही है। सुदामा/ईएमएस 30 जनवरी 2026