इंदौर (ईएमएस)। भारत की प्रमुख परिधान निर्माता कंपनी कैंटाबिल रिटेल इंडिया लिमिटेड ने इंदौर के उभरते उपनगरीय क्षेत्र राऊ में अपना भव्य एक्सक्लूसिव स्टोर शुरू कर व्यावसायिक विस्तार की घोषणा की है। राऊ स्थित रॉयल पार्क में 1367 वर्ग फीट में फैला यह नया आउटलेट विशेष रूप से पुरुषों के प्रीमियम फैशन और एक्सेसरीज कलेक्शन के लिए तैयार किया गया है। यहाँ फॉर्मल, कैजुअल और पार्टी वियर की विस्तृत श्रृंखला प्रतिस्पर्धी कीमतों पर उपलब्ध कराई गई है। कंपनी के डायरेक्टर दीपक बंसल ने इस अवसर पर कहा कि इंदौर के फैशन के प्रति जागरूक युवाओं और प्रोफेशनल्स की मांग को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि मिड-प्रीमियम सेगमेंट में ब्रांड की पकड़ इस नए स्टोर के माध्यम से और मजबूत होगी। उच्च गुणवत्ता और आधुनिक स्टाइल के प्रति प्रतिबद्ध कैंटाबिल का यह विस्तार इंदौर के नए रिहायशी इलाकों के ग्राहकों को उनके नजदीक ही विश्वस्तरीय शॉपिंग अनुभव प्रदान करेगा। प्रकाश/30 जनवरी 2026