30-Jan-2026
...


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई मेयर पद को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस बारे में फैसला कर लिया है कि मुंबई का मेयर कौन बनेगा और मुंबई मनपा की स्थाई समिति और दूसरी कमेटियों में किसे नियुक्त किया जाएगा। खबर है कि गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच डिनर डिप्लोमेसी मीटिंग हुई, जिसमें मुंबई मनपा से जुड़े सभी फैसले लिए गए। बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट के शिवसेना नगरसेवकों का संयुक्त समूह अगले दो से तीन दिनों में रजिस्टर किया जाएगा। इसके लिए दोनों पार्टियों के नगरसेवक कोंकण भवन जाएंगे। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अचानक मौत के बाद राज्य में पैदा हुए खालीपन पर भी चर्चा की। * मेयर पद के लिए चार नाम रेस में हाल ही में हुए मुंबई मनपा चुनावों में जनता ने बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को जनादेश दिया। हालांकि, न तो बीजेपी और न ही शिवसेना शिंदे अपने दम पर बहुमत हासिल कर पाई। इसके बाद, बीजेपी और शिवसेना ने मनपा में सत्ता बनाने की कोशिशें शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक, राजश्री शिरवाडकर, रितु तावड़े, शीतल गंभीर और योगिता कोली मुंबई मेयर पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। सभी पदों पर फैसला मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की बैठक के बाद ही लिया जाएगा। * आयुक्त गगरानी पीठासीन अधिकारी नियुक्त मुंबई मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए मुंबई मनपा आयुक्त भूषण गगरानी को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। नए मेयर का चुनाव पीठासीन अधिकारी की मौजूदगी में होने की उम्मीद है। स्वेता/संतोष झा- ३० जनवरी/२०२६/ईएमएस