30-Jan-2026
...


इन्दौर (ईएमएस) आठवी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचले के खिलाफ पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर मनचले की तलाश शुरू कर दी है। मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार आठवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की शिकायत पर निखिल उर्फ बाबा नामक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। छात्रा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह अपने नाना-नानी के साथ रहती है और कक्षा आठवीं में पढ रही है। आरोपी उसे स्कूल आते जाते परेशान करते बात करने के लिए दबाव बनाता है। उसने पहले एक दो बार रास्ता रोक बात करने के लिए दबाव बनाया था लेकिन उसने मना कर दिया। कल वह अपनी मां के साथ जाते हुए एक ज्यूस सेंटर पर रुकी तो वहां निखिल आ गया और उसका हाथ पकड़ लिया। जब उसने इसका विरोध किया तो वह मारपीट करते गालियां देने लगा। जिसके बाद लोग इकठ्ठा हुए तो वह वहां से धमकी देते भाग गया। फिलहाल मामले में पुलिस ने निखिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।