क्षेत्रीय
अलीगढ़ (ईएमएस)। थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा अतिरिक्त दहेज की माँग कर प्रताडित करने व मारपीट कर फांसी का फंदा लगाकर जान से मार देने के मुकद्दमें में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 27 जनवरी को पति द्वारा वादी की भान्जी से अतिरिक्त दहेज की माँग कर प्रताडित करने व मारपीट कर फांसी का फंदा लगाकर जान से मार देने के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया था। थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा वांछित आरोपी नौशाद पुत्र इदरीस निवासी जोहराबाग थाना सिविल लाइन को थाना क्षेत्र सिविल लाइन से गिरफ्तार किया गया । ईएमएस / 30 जनवरी 2026