राज्य
15-Mar-2024
...


गुवाहाटी,(ईएमएस)। टिकट कटने से दु:खी चल रहे कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से ही इस्तीफा दे दिया। खालिक असम के बारपेटा से लोकसभा सदस्य रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को त्यागपत्र भेजते हुए कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा और प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह का रवैया राज्य में पार्टी की संभावनाओं को खत्म करने जैसा रहा है। कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए खालिक ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी के सदस्य के रूप में 25 वर्षों की मेरी शानदार यात्रा रही है। मीडिया में कार्य करते हुए कांग्रेस विचारधारा के कारण पार्टी की ओर आकर्षित हुआ था। गांधी जी, नेहरू जी, मौलाना आज़ाद और स्वतंत्रता संग्राम के अन्य अग्रणी योद्धाओं ने मुझे खासा प्रेरित किया। यह एक समृद्ध इतिहास और विरासत, संघर्ष एवं गरिमा वाली पार्टी का है जिसका मैं गहराई से सम्मान करता हूं। ऐसे में नेतृत्व की इच्छानुसार मैंने विभिन्न पदों पर संगठन की सेवा की...और सौंपी गईं तमाम जिम्मेदारियों को पूरे मन से मैंने निभाया है। कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए खालिक ने अपना सुनहरा इतिहास भी बताया और दु:ख भी जाहिर किया है। सूत्रों की मानें तो खालिक ढुबरी से टिकट चाह रहे थे, लेकिन पार्टी ने वहां से पूर्व मंत्री रकीबुल हुसैन को उम्मीदवार बना दिया है। इसलिए उन्होंने पार्टी की सदस्यता से ही इस्तीफा दे दिया। हिदायत/15मार्च24