व्यापार
22-May-2024
...


नई दिल्ली(ईएमएस)। देश में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या अप्रैल में पिछले साल के मुकाबले 2.42 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 1.32 करोड़ हो गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। यह कम से कम पिछले 13 महीने के दौरान घरेलू हवाई यात्री यातायात में सबसे धीमी सालाना वृद्धि है। इस सुस्त वृद्धि के लिए विमानन उद्योग को प्रभावित करने वाले कई कारकों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने प्रैट ऐंड व्हिटनी (पीडब्ल्यू) इंजन के साथ दिक्कत की वजह से 70 से अधिक विमानों खड़ा कर दिया।डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार विमानन कंपनी ने अप्रैल में अपनी निर्धारित उड़ानों में से 2.4 प्रतिशत रद्द कर दी थीं जो सभी प्रमुख विमानन कंपनियों में सबसे ज्यादा दर रही। स्पाइसजेट ने अप्रैल में 61.7 लाख घरेलू यात्रियों को यात्रा कराई। पिछले महीने के मुकाबले इसमें 12.1 प्रतिशत की गिरावट आई। एयर इंडिया अकेली ऐसी प्रमुख विमानन कंपनी रहीं जिसने अपने घरेलू यातायात में पिछले महीने की तुलना में वृद्धि देखी। टाटा समूह द्वारा संचालित इस विमानन कंपनी ने 1.88 करोड़ घरेलू यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाया और इसमें पिछले महीने की तुलना में 7.61 प्रतिशत का इजाफा हुआ। वीरेन्द्र विश्वकर्मा/ईएमएस 22 मई 2024