खेल
09-Jul-2024
...


हरारे (ईएमएस)। दूसरे टी20 में बड़ी जीत से उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम अब यहां बुधवार को मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला बनाये रखने उतरेगी। भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा के आतिशी शतक की सहायता से दूसरे टी20 में 234 रन बनाकर 100 रनों से जीत दर्ज की थी। दूसरे टी20 में भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी अच्छी थी। अभिषेक के अलावा रुतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक लगाया था। वहीं रिंकू सिंह ने भी अच्छी बल्लेबाजी कर 48 रन बनाये थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मेजबानों को आसानी से 134 रनों पर ही समेट दिया था। अब इस तीसरे मैच में यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन की वापसी से भारतीय टीम की बल्लेबाजी और भी बेहतर हो जाएगी। यशस्वी , सैमसन और शिवम के आने से दूसरे मैच में शामिल कुछ खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि सैमसन को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल की जगह रखा जाएगा जबकि यशस्वी को साई सुदर्शन की जगह शामिल किया जाएगा। यशस्वी के आने से टीम प्रबंधन को बल्लेबाजी क्रम भी बदलना पड़ा है। अभिषेक और रुतुराज को भी यशस्वी के कारण नंबर 3 और 4 स्थान पर उतरना पड़े। इसके अलावा शिवम दुबे को रियान पराग की जगह रखा जाएगा। पराग अपने डेब्यू मैच में दो रन ही बना पाये थे। बल्लेबाजी के अलावा शिवम अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी के साथ टीम के लिए बेहतर साबित होंगे। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज आवेश खान और मुकेश कुमार बरकरार रहेंगे। ऐसे में खलील अहमद और तुषारदेशपांडे बाहर ही रहना होगा। वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई की स्पिनर जोड़ी ने पहले दो मैचों में अच्छी गेंदबाजी की थी और उन्हें भी इस मैच में बनाये रखना तय है। वहीं दूसरी ओर मेजबान टीम को इस मैच में भारतीय टीम का सामना करने के लिए अपना स्तर काफी ऊंचा करना पड़ेगा जो वर्तमान हालतों में संभव नजर नहीं आ रहा है। दूसरे टी20 में मेजबान टीम भारतीय टीम का किसी भी क्षेत्र में मुकाबला नहीं कर पायी थी। ऐसे में इस मैच में भारतीय टीम ही जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। अभी तक दोनो ही टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं जिससे ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। दोनो ही टीमों की संभावित अंतिम ग्यारह भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार। जिम्बाब्वे : सिकंदर रज़ा (कप्तान), तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मैडेंडे (डब्ल्यू), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंडाई चटारा। गिरजा/ईएमएस 09 जुलाई 2024