बुमराह, अश्विन और जडेजा ने लिए तीन-तीन विकेट कानपुर (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने बारिश की बाधा के बाद भी दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में मेहमान टीम बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली है। भारतीय टीम की जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा स्पिनर आर अश्विन और रविन्द्र जडेजा की अहम भूमिका रही। इन तीनों ने ही तीन-तीन विकेट लेकर मेहमान टीम को ढ़हा दिया। भारतीय टीम ने मैच के अंतिम दिन बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रन पर आउट करने के बाद जीत के लिए मिले 95 रनों के छोटे से लक्ष्य को तीन विकेट पर 98 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाया और 45 गेंदों में 8 चौकों और छक्के की मदद से 51 रन बनाए जबकि विराट कोहली 28 रन बनाकर नाबाद रहे। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा केवल 8 रन और शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद यशस्वी और विराट ने भारतीय टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया। तभी यशस्वी आउट हो गये ओर ऐसे में बल्लेबाजी के लिए आये ऋषभ पंत ने विजयी चौका लगाकर टीम को 18वीं टेस्ट सीरीज जीत दिलाई। इस मैच में पहले दिन से ही बारिश के कारण बाधा आई थी। पहले दिन केवल 35 ओवर खेल हुआ और मेहमान टीम ने तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे। इसके बादी दूसरे और तीसरे दिन खेल नहीं हुआ। इससे ये मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था लेकिन चौथे दिन खेल शुरु होने पर भारतीय गेंदबाजों आर अश्चिन , रविन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश को 233 रनों पर समेट दिया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों यशस्वी जायस्वाल और शुभमन गिल ने तेजी से रन बनाकर टीम को पहली पारी में 285 तक पहुंचाया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 9 विकेट पर 285 रन पर पारी घोषित कर दी। इस प्रकार भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 52 रन की बढ़त मिली। वहीं दूसरी पारी में तेज गेंदबाज बुमराह, के अलावा स्पिन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लेकर बांग्लादेश को बांग्लादेश को 47 ओवर में 146 रनों पर ही समेट दिया। इससे भारतीय टीम को जीत के लिए 62 ओवरों में 95 रन का लक्ष्य मिला। अंतिम दिन पहले सत्र की शुरुआत में बांग्लादेश का केवल एक विकेट गिरा था लेकिन दूसरे चरण में भारतीय गेंदबाजों ने सात विकेट लेकर उसे समेट दिसा। जडेजा और बुमराह के अलावा आकाश दीप ने भी एक विकेट लिया। आकाशदीप ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शादमान 50 को पेवेलियन भेजा। अश्विन ने शुरुआत में ही दबाब बनाते हुए मोमिनुल हक को 2 रन पर ही पेवेलियन भेज दिया। इसके बाद शादमान इस्लाम और कप्तान नजमुल शांतो ने पारी संभालने का प्रयास किया। कम समय में इस जोड़ी ने 50 रन बनाये पर शांतो के आउट होने के बाद एक के बाद एक विकेट गिरते गये। बुमराह ने अंत में वापसी करते मेहमान टीम को दूसरी पारी में 146 रन पर ही रोक दिया। बुमराह ने 17 रन पर तीन विकेट जबकि अश्विन और जडेजा ने भी 50 और 34रन देकर तीन-तीन विकेट लिए। आकाश दीप ने 20 रन देकर एक विकेट लिया। जडेजा ने पलटा मैच बांग्लादेश की दूसरी पारी में जडेजा को शुरुआत 27 ओवर तक गेंदबाजी नहीं मिली थी पर एक बार गेंद हाथ आते ही जडेता ने मैच बदल दिया। जडेजा ने दूसरी ही गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो को बोल्ड कर दिया। नजमुल के विकेट के साथ ही बांग्लादेश की बल्लेबाजी को करारा झटका लगा। इसके अगले ही ओवर में शदमान को आकाशदीप ने आउट कर दिया। शदमान के विकेट के बाद जडेजा अपना दूसरा ओवर लेकर आए। इस ओवर के अंतिम गेंद पर उन्होंने लिटन दास को अपना शिकार बनाकर टीम इंडिया को छठी सफलता दिला दी। टेस्ट क्रिकेट में जडेजा ने लिटन दास को तीसरी बार आउट किया। लिटन को निपटाने के बाद जडेजा का अगला टारगेट बने अनुभवी शाकिब अल हसन। गिरजा/ईएमएस 01 अक्टूबर 2024