बैंकॉक (ईएमएस)। बैंकॉक के पथुम थानी प्रांत में एक स्कूल बस आग की चपेट में आ गई, जिससे छात्रों सहित 25 लोगों की जलकर मौत हो गई। बस केंद्रीय उथाई थानी प्रांत से स्कूल टूर के लिए अयुथया जा रही थी। यह हादसा तब हुआ जब बस उत्तरी उपनगर से गुजर रही थी। परिवहन मंत्री सूर्या जुंगरुंगरुंगकिट ने घटना की पुष्टि की है। गृह मंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने बताया कि हादसे के बाद बस इतनी गर्म थी कि राहत और बचाव कार्य में जुटे सुरक्षाकर्मियों को बस के अंदर दाखिल होने में काफी कठिनाई हुई। इस हादसे में 25 लोगों की मौत की आशंका है, और जीवित बचे लोगों की संख्या के आधार पर मृतकों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है। प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की और सरकार की ओर से घायलों के इलाज का खर्च उठाने तथा पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की है। सोशल मीडिया पर इस दर्दनाक हादसे के वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें पूरी बस को आग की लपटों में घिरा हुआ देखा जा सकता है। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि हादसे की वजह एक टायर का फटना और बस का सड़क अवरोधक से टकराना हो सकता है, जिसके बाद बस में आग लग गई। आशीष दुबे / 01 अक्टूबर 2024