खेल
02-Oct-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के उप कप्तान हार्दिक सिंह ने कहा है कि हॉकी खिलाड़ी फिटनेस के मामले में क्रिकेटरों से कहीं आगे हैं। हार्दिक के अनुसार जिस यो-यो टेस्ट को आजकर फिटनेस का मानक माना जाता है उसमें भी हॉकी खिलाड़ियों का स्कोर क्रिकेटरों से कहीं बेहतर है। क्रिकेट में टीम चयन के दौरान यो-यो टेस्ट में पास होना जरुरी होता है। भारतीय क्रिकेटरों में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को सबसे फिट एथलीटों में से एक माना जाता है पर उनका भी यो-यो टेस्ट स्कोर 17.2 है जबकि न्यूनतम आवश्यकता 16.5 होती है। क्रिकेट में यो-यो टेस्ट में 17-18 के स्कोर को काफी अच्छा माना जाता है। वहीं हार्दिक ने कहा कि पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ियों का यो-यो स्कोर 23 के करीब बना रहता है। हार्दिक ने कहा कि क्रिकेट में अगर कोई यो-यो टेस्ट में 19 या 20 अंक बना रहा है तो लोग उसे सबसे फिट क्रिकेटर मानते है जबकि हॉकी में तो गोलकीपर पीआर श्रीजेश के ही 21 अंक हैं। हार्दिक ने कहा कि इंटरमिटेंट रिकवरी टेस्ट मुख्य स्तर 15 से शुरू होता है और इसमें 8 स्प्रिंट होते हैं। यह 23.8 तक बढ़ता है, जो अंतिम स्तर है। हमारे सात खिलाड़ियो ने 23.8 का स्तर हासिल किया है। उन्होंने कहा कि जूनियर लड़कियों की हॉकी टीम के फिटने टेस्ट के स्कोर भी 17-18 के आसपास रहे हैं वहीं पुरुष खिलाड़ियों का औसत 22-23 का रहा है। गिरजा/ईएमएस 02 अक्टूबर 2024