इन्दौर (ईएमएस) केट रोड स्थित राऊ रंगवासा चौराहे पर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित पांच दिनी 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य पं. श्रीराम शर्मा द्वारा रचित 3200 पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई है। कार्यक्रम संयोजक शंकरलाल शर्मा एवं सीए राधेश्याम कासट के अनुसार महायज्ञ शुभारंभ के पूर्व निकली शोभायात्रा में 2500 महिलाएं शामिल हुई। सुबह यज्ञ एवं शाम चार से 7:30 बजे तक प्रज्ञा पुराण कथा हरिद्वार से आए पंडित श्याम बिहारी दुवे द्वारा की जा रही है। इस अवसर पर गोविंद पाटीदार, आनंद पाटीदार, संजय शर्मा, अनिल रावल एवं संध्या पाटीदार उपस्थित थे। आनन्द पुरोहित/ 20 जनवरी 2025