क्षेत्रीय
13-Mar-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) जनपद के उत्तर इलाके में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के भाई और मां पर धारदार हथियार से हमला किया जिसमें प्रेमिका के भाई की मौत हो गयी मां घायल है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और खुदकुशी कर ली। आरोपी शादी टूटने से तनाव में था। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि जनपद फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति सचिन जैन की धारधार हथियार से मौत होंने की सूचना मिली सूचना पर उच्चाधिकारीगण मय पुलिस टीम व फील्ड यूनिट के मौके पर पहुँचे तो पाया कि एक व्यक्ति संतोष जैन निवासी भरतपुर राजस्थान द्वारा धारधार हथियार से घटना को अंजाम दिया गया। तत्पश्चात पूर्व सुनियोजित तरीके से संतोष जैन ने भी मृतक के घर में ही अंदर से कुंदी लगाकर साडी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस व आसपास के लोगों द्वारा गेट तोडकर आरोपी को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जहां उसकी मृत्यु हो गयी । पूछताछ में पता चला है कि आरोपी संतोष जैन से मृतक सचिन की बहन की शादी की वार्ता चल रही थी किसी कारण शादी तय नहीं हुई एवं आरोपी का मृतक के घर आना जाना भी था। इन सभी पहलुओं पर जाँचकर प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।