नई दिल्ली (ईएमएस)। होली को लेकर दिल्ली के बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है, जहां गुलाल, रंग, पिचकारी, मिठाइयां और सजावटी सामान की बिक्री की दुकानों पर काफी भीड़ नजर आ रही है। 14 मार्च को राजधानी के 700 से अधिक बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। व्यापारियों का अनुमान है कि इस बार राजधानी में करीब 2000 करोड़ रुपए का कारोबार हो सकता है। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन के मुताबिक इस साल होली मिलन समारोहों की संख्या चार गुना तक बढ़ गई है, जिससे बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। दिल्ली में इस बार होली का जश्न बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है, जहां 5000 से अधिक होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मार्केट एसोसिएशन्स, सामाजिक संस्थाएं और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन बड़े पैमाने पर आयोजन कर रही हैं, जिनमें गुलाल और फूलों की होली, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और शानदार खान-पान खास आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इन आयोजनों से टेंट हाउस, कैटरिंग, साउंड-डीजे, इवेंट ऑर्गेनाइजर, पोशाक विक्रेता, मिठाई कारोबारी, फूल विक्रेता, शराब कारोबारी और डेकोरेटर्स को जबरदस्त फायदा होगा। इस साल होली की तैयारियों ने व्यापारियों के लिए बड़ा व्यापारिक अवसर खोल दिया है। सतीश मोरे/13मार्च