-सिलवानी से चोरी किया माल छिपाकर रखा था भोपाल के अशोका गार्डन में भोपाल(ईएमएस)। अशोका गार्डन थाना इलाके में पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर बंदूके और 26 कारतूस के साथ पकड़े गये दो आरोपियो के मामले में नया मोड़ आ गया है। पहले इस कार्यवाही को लेकर अफवाह थी की दबिशकी यह कार्यवाही एनआईए ने की है। लेकिन इस खबर के सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद सामने आया की यह कार्यवाही रायसेन जिले की सिलवानी ने की है। सिलवानी पुलिस का कहना है की भोपाल से दो बदमाशों को चोरी की दो बंदूके और 26 कारतूस के मामले में हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार 7 मार्च को छोटी मस्जिद के पास सिलवानी निवासी अब्दुल फैसल के सूने मकान का ताला चटकाकर उनकी और उनके भाई जीशान की दो बंदूके और 26 जिंदा कारतूस चोरी हो गए थे। शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियो की धरपकड़ के लिये टीम बनाई गई थी। टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर अंकित तिवारी निवासी गोपालगंज सागर हाल पता अशोका गार्डन निवासी और उसके दोस्त सिलवानी निवासी राजुकमार पुत्र मुन्ना लाल प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से दोनों बंदूकें और कारतूस बरामद हुए हैं। इन दोनों ने अशोका गार्डन स्थित किरए के मकान में यह माल छिपाकर रखा हुआ था। आगे की जॉच में सामने आया की राजकुमार भोपाल में रहकर मैकेनिक का काम करता है। वह पूर्व में भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में हुई लूट के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। उसकी दोस्ती जेल में ही अंकित तिवारी से हुई थी। अंकित बिलखिरिया में हुई एक हत्या के मामले में उस समय जेल में बंद था। वहीं राजकुमार फरियादी अब्दुल फैसल का परिचित है। उसे उसके यहॉ हथियार रखे होने की जानकारी थी, और उसने ही अंकित के साथ मिलकर हथियार चोरी करने की योजना बनाई थी। दोनो का प्लान हथियार बेचकर अच्छे पैसे कमाने की थी। वारदात के दिन वह भोपाल से अंकित को लेकर सिलवानी गया था। जुनेद / 13 मार्च