क्षेत्रीय
19-Mar-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। खजूरी सड़क थाना इलाके में स्थित कोलूखेड़ी पुलिया के पास एक तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकरा गई। हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं बाइक पर पीछे बैठा उसका 14 साल का नाबालिग भांजा घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खजूरी सडक में रहने वाला राहुल भारती (25) पुताई का काम करता था। दो दिन पहले रात करीब 10 बजे वह बैरागढ़ से काम करके बाइक से वापस अपने घर खजूरी सड़क लौट रहा था। उसके साथ उसका 14 साल का भांजा पिंटू भी था। कोलूखेड़ी पुलिया के पास पहुंचते ही अचानक बाइक बेकाबू होकर पुलिया में घुसी। बतायसा गया है की हादसे के समय पुलिया पर अंधेरा था और बाइक की रफ्तार भी अधिक थी। एक्सीडेंट में राहुल के सिर में जानलेवा चोट आने और खून अधिक बहने से उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। जबकि पीछे बैठा भांजा मामूली रूप से घायल हुआ है। आसपास के लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है की शुरूआती जांच में मोटरसाइकल काफी तेज गति से चलाने की बात सामने आई है। और खजूरी सडक आते समय बैरागढ़ में भी उसकी बाइक से किसी वाहन की टक्कर हुई थी। पुलिस इस बात की भी जॉच कर रही है की हादसे के समय वह शराब के नशे में तो नहीं था। जुनेद / 19 मार्च