जबलपुर, (ईएमएस)। रंग पंचमी पर गढ़ा पुरवा में स्थित गोंडवाना के राजा संग्राम शाह द्वारा स्थापित मां माला देवी मंदिर में भारतीय सर्व जनजाति सेना द्वारा होरी मिलन समारोह और गोगो पाठ पूजा का आयोजन किया गया । जिसमें राजा शंकर शाह के वंशज राजा भंडरा नीलेश प्रताप सिंह ठाकुर के चाचा डॉक्टर वाय एस ठाकुर और उनके साथ इंद्र कुमार कुलस्ते ने मां माला देवी मंदिर में आयोजित होरा परम्परा का निर्वाहन करते हुए गोगो पाठ में हिस्सा लिया। मां माला देवी मंदिर में होली मिलन समारोह में विशेष पूजा पाठ का आयोजन भारतीय सर्व जनजाति सेवा के तत्वाधान में आयोजित किया गया है जहां रंग पंचमी के पावन अवसर पर आदिवासी फाग एवं मां माला देवी की आदिवासी रीति रिवाज से गोगो पाठ और पूजन अर्चन किया गया । फ़ागो के गायन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खैरी , झुरई पिपरिया और दमोह से विशेष टीमों को बुलाया गया था ।इस अवसर पर शशि ठाकुर पूर्व विधायक लखनादौन, मदन सिंह ताराम, डॉक्टर संजीव वरकड़े, शिव प्रसाद मरकाम , जगतिया बरकडे, विजय सिंह मरावी, विजय सिंह मरावी, अंजना इनवाती, सारिका मरावी, बसंत धुर्वे,धनराज पोसाम, नीलेश सिंह, बबलू , राज कुमार तेकाम, शिव मरकाम, मानकी, भागवती, डी एल कोरचे छोटे लाल, लखन कुलस्ते, अमृता, भूमिका, रागनी, ज्योति कुलस्ते, रमा धुर्वे, आदि उपस्थित थे. सुनील साहू / शहबाज / 19 मार्च 2025/ 09.00